अमिताभ बच्चन जब भी पर्दे पर होते हैं, दर्शकों के लिए उनसे नजरें हटा पाना मुश्किल होता है। बिग बी हिंदी सिनेमा के सबसे चहेते एक्टर्स में से हैं, जो 5 दशक से ज्यादा समय से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन अब तक अपने करियर 200 से अधिक फिल्में कर चुके हैं और उनमें से ज्यादातर को दर्शकों से भरपूर प्यार भी मिला। लेकिन, एक फिल्म ने उनकी इमेज को काफी नुकसान पहुंचाया था, जिसकी वजह थी इस फिल्म की लीड पेयरिंग। दरअसल, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की जोड़ी एक 18 साल की हीरोइन के साथ बनी थी, जबकि बिग बी उन दिनों 60 साल के थे। ये पेयरिंग दर्शकों के गले से नीचे नहीं उतरी और खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई। हम बात कर रहे हैं ‘निशब्द’ की। अब फिल्म के निर्देशक ने इस फिल्म को लेकर बात की और माना कि फिल्म में अमिताभ बच्चन की जिया खान के साथ जोड़ी ने बिग बी की इमेज को काफी नुकसान पहुंचाया था।
जिया खान के साथ बनी थी अमिताभ बच्चन की जोड़ी
राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी ‘निशब्द’ में अमिताभ बच्चन के साथ दिवंगत अभिनेत्री जिया खान लीड रोल में नजर आई थीं। उन दिनों अमिताभ बच्चन की उम्र जहां 60 साल थी तो वहीं जिया 18 साल की, यानी बिग बी से 42 साल छोटी। अब राम गोपाल वर्मा ने ‘Pinkvilla’ से बातचीत में इस बारे में बात की। राम गोपाल वर्मा ने कहा कि उन्होंने हमेशा ही अमिताभ बच्चन के अलग पहलू को सामने लाने की कोशिश की है। ‘निशब्द’ भी एक ऐसा ही प्रोजेक्ट था। अब राम गोपाल वर्मा ने माना कि ‘निशब्द’ की कहानी अमिताभ बच्चन की छवि के साथ मेल नहीं खाती थी, जिसने एक बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी को जन्म दिया।
फिल्म को लेकर खूब हुई थी कॉन्ट्रोवर्सी
‘निशब्द’ में अमिताभ बच्चन और दिवंगत अभिनेत्री जिया खान के बीच इंटीमेट सीन को लेकर बात करते हुए राम गोपाल वर्मा ने कहा कि ये फिल्म उन दिनों के हिसाब से काफी कॉन्ट्रोवर्शियल थी। वह कहते हैं- ‘निशब्द का वो सीन, जहां एक आदमी एक बहुत छोटी लड़की से प्यार करने लगता है। यह उस समय के लिए काफी विवादास्पद था, खासकर अमिताभ बच्चन की छवि के चलते। जाहिर है, इसने उन्हें काफी ठेस पहुंचाई। लेकिन, मैं अब भी ये मानता हूं कि ये मेरे करियर की सबसे सेंसिटिव फिल्मों में से एक है और इसमें अमिताभ बच्चन जी की परफॉर्मेंस बेहद शानदार थी।’
राम गोपाल वर्मा ने मानी गलती
राम गोपाल वर्मा आगे बोलते हैं, इस तरह के किरदार के लिए अमिताभ बच्चन को कास्ट करना उनकी गलती थी। वह कहते हैं- ‘हां, यह एक गलती थी क्योंकि बच्चन साहब की छवि उस तरह की कहानी के साथ नहीं जाने वाली थी।’ बता दें, अमिताभ बच्चन स्टारर ‘निशब्द’ 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में बिग बी के साथ दिवंगत अभिनेत्री जिया खान लीड रोल में नजर आई थीं। ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘अमेरिकन ब्यूटी’ और भारतीय फिल्म ‘अनोखा रिश्ता’ से प्रेरित थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन और जिया खान के साथ ही आफताब शिवदसानी, रेवती, श्रद्धा आर्या और रुखसार जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में थे। फिल्म की कहानी एक फैमिली फोटोग्राफर और उसकी बेटी की दोस्त के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसकी फोटो खींचते वक्त वो उसके प्यार में पड़ जाता है।

