नई दिल्ली। बहुत से लोगों का यह सपना होता है कि वह खुद बाय रोड ड्राइव कर के किसी इंटरनेशनल डेस्टिनेशन पर जाएं। अगर आपका भी यह सपना है तो इसे पूरा करेगा भारत से थाईलैंड का बाय रोड ड्राइव ट्रिप। थाईलैंड भारतीय यात्रियों के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली इंटरनेशनल डेस्टिनेशन है। यहां घूमने के लिए बहुत कुछ है। यहां मंदिरों के दर्शन लेकर स्ट्रीट फूड और खूबसूरत बीच में घूमा जा सकता है।
यहां पहुंचने के लिए फ्लाइट की सुविधा भी उपलब्ध है, लेकिन बाय रोड ट्रिप से पहुंचने का यहां अपना एक अलग ही मजा है। भारत से थाईलैंड पहुंचने के लिए कुल तीन देशों की यात्रा करनी होगी। आप अपनी इस यात्रा को मोरेह, मणिपुर से शुरू कर सकते हैं। थाईलैंड पहुंचने के लिए मोरेह से म्यांमार के मांडले और नेपीडॉ के माध्यम से थाईलैंड में माई सॉट तक 1360 किमी की दूरी को तय कर के पहुंचा जा सकता है। इस तरह का इंटरनेशनल रोड ट्रिप आपके लाइफ का एक अलग ही अनुभव होगा।
कैसे करनी है आपको इस रोड ट्रिप की शुरुआत, आइए जानते हैं इसके बारे में।
समय और खर्च
थाईलैंड के इस रोड ट्रिप में लगने वाला समय इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस स्पीड और कितने स्टॉप पर ब्रेक लेते हुए जा रहे हैं। अगर प्लानिंग के हिसाब से चलेंगे तो 12 से 15 दिन का समय लगेगा। डॉक्यूमेंटेशन और परमिट चार्ज को छोड़कर, इस ट्रिप पर आने वाला अनुमानित खर्च 4.5 से 5 लाख रुपये के बीच हो सकता है।
ट्रिप करने का सही समय
इस रोड ट्रिप पर जाने का सही समय नवंबर से फरवरी तक का है। क्योंकि इस दौरान, रास्ते के तीनों देशों में आपको मौसम भी अच्छा मिलेगा। हल्के ठंडे मौसम में आपके लिए ड्राइविंग आसान होगी।
परमिट और जरूरी डॉक्यूमेंट
इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट: सीमा पार यात्रा के लिए इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट आवश्यक है। जिसे इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ फीस देकर प्राप्त किया जा सकता है।
कारनेट फीस : यह म्यांमार से बाहर निकलने और फिर से प्रवेश करने के लिए जरूरी है। जिसकी कीमत आपकी गाड़ी के लिए सुरक्षा के रूप में होती है। कारनेट पास एक वर्ष के लिए वैलिड रहता है।
ले जाने के लिए जरूरी चीजें
ट्रैवल डॉक्यूमेंट: इस ट्रिप को प्लान करने से पहले यह चेक कर लें कि ट्रिप की स्टार्टिंग डेट से आपके पासपोर्ट की वैलिडिटी कम से कम 6 महीने की हो। पासपोर्ट की एक प्रिंट कॉपी भी लेकर जाएं। ट्रैवल इंश्योरेंस को जरूरी डॉक्यूमेंटस के साथ जरूर रखें। इसके अलावा, रहने के लिए भी प्री-बुकिंग करें और वेरिफिकेशन डॉक्यूमेंट साथ रखें।
गाड़ी के डॉक्यूमेंट : अपना इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस संभाल कर रखें। आपके पास इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट होना चाहिए, जो सीमा पार यात्रा के लिए आवश्यक है। इसी के साथ ही अपना गाड़ी का लाइसेंज और डॉक्यूमेंट भी साथ लेकर जाएं।