शाहरुख खान बीते दिनों अपने बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरल डेब्यू सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर सुर्खियों में रहे। अब खुद सुपरस्टार अपनी फिल्म किंग को लेकर चर्चा बटोरने लगे हैं। बीते दिनों दीपिका पादुकोण ने किंग का अनाउंसमेंट किया और पूरे दिन खबरों में फिल्म भी छाई रही। अब शाहरुख खान का फिल्म किंग का लुक भी वायरल होने का दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल है जिसमें शाहरुख खान सफेद स्टाइलिश शर्ट पहने और कैप लगाए दिख रहे हैं। सीने पर टैटू हैं और दाढ़ी बढ़ी है। शाहरुख खान के साथ अभिषेक बच्चन भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाने के लिए तैयार हैं। अभिषेक बच्चन की भी एक तस्वीर वायरल है, जिसमें उनकी साइड स्टाइल कटिंग काफी चर्चा में हैं। इस फोटो में अभिषेक की दाढ़ी का एक हिस्सा सफेद रंग से रंगा हुआ है।
बेटी के साथ फिल्म में दिखेंगे शाहरुख खान
बता दें कि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ शाहरुख खान फिल्म कर रहे हैं। जिसका नाम है किंग और अगले साल ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। साथ ही रानी मुखर्जी, जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत, अरशद वारसी, राघव जुयाल और सौरभ शुक्ला अहम किरदारों में नजर आएंगे। खास बात ये है कि इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान नजर आने वाली हैं। सुहाना की ये दूसरी फिल्म है और नेटफ्लिक्स की फिल्म द आर्चीज से डेब्यू कर चुकी हैं। हालांकि द आर्चीज से कोई खास फर्क सुहाना के करियर पर नहीं पड़ा था। अब सुहाना अपने पिता के साथ किंग में नजर आने वाली हैं। फिल्म अगले साल 2026 में रिलीज होगी।
बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर छाए रहे शाहरुख
बीते दिनों शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड रिलीज हुई थी। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और अच्छा रिव्यू भी दिया है। सीरीज में बॉबी देओल ने भी कमाल का किरदार निभाया है। इमरान हाशमी भी खूब तारीफें बटोरते रहे और बॉलीवुड के 2 दर्जन सितारों का कैमियो भी देखने को मिला।

