आगरा से लापता युवक: हत्या कर शव कुएं में फेंका, शव से आ रही थी दुर्गंध, रेंग रहे थे कीड़े, दो आरोपी गिरफ्तार

3 Min Read
आगरा से लापता युवक: हत्या कर शव कुएं में फेंका, शव से आ रही थी दुर्गंध, रेंग रहे थे कीड़े, दो आरोपी गिरफ्तार

सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला महासुख के निकट बाजरा के खेत के बीच में बने सूखे कुएं में 30 जून की रात करीब दो बजे कुनाल प्रजापति (21) निवासी आगरा का शव मिला है। उसकी हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। आगरा पुलिस ने इस संबंध में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

युवक अपने दोस्त के साथ स्कूटी से घर से निकला था। शव की बरामदगी आगरा पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए पिता-पुत्र की निशानदेही पर की गई है। कुनाल के चाचा देवकी नंदन प्रजापति ने बताया कि उनका भतीजा 27 जून को सुबह घर से काम के लिए स्कूटी से अपने दोस्त के साथ निकला था। वह पिता देवेंद्र प्रजापति के साथ ही हलवाई का काम करता था। शाम तक घर वापस न आने पर 28 जून को आगरा की कोतवाली हरी पर्वत में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

उन्होंने बताया कि आगरा पुलिस ने खंदौली क्षेत्र निवासी पप्पू और उसके पुत्र शिवम को हिरासत में लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में दोनों ने कुनाल को मारकर उसका शव सहपऊ क्षेत्र में फेंकने की बात कही। इस आधार पर पुलिस 30 जून की रात करीब दो बजे यहां पहुंचकर कुनाल को तलाश करने लगी। पुलिस की कई गाड़ियां क्षेत्र में घूमती रही। उनके साथ युवक शिवम था।

वह पुलिस को इधर से उधर चक्कर लगवाता रहा। सुबह होने पर वह बाजरा के खेतों के मध्य बने कुएं के पास पुलिस को ले गया, जहां युवक का सड़ा-गला शव मिला। शव के ऊपर हत्यारे ने एक पत्थर डाल दिया था और उस पत्थर के ऊपर भी आसपास से झाड़ियां काटकर डाल दी थीं। शव से दुर्गंध आ रही थी और कीड़े रेंग रहे थे। पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

सूचना देने पर कुनाल के परिजन भी कोतवाली सहपऊ पहुंच गए। मृतक के चाचा देवकी नंदन ने बताया कि उनके परिवार की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। पता नहीं उनके भतीजे को किसने मार दिया। सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर का कहना है कि चूंकि गुमशुदगी आगरा की हरी पर्वत कोतवाली में दर्ज कराई गई है, इसलिए वहां की पुलिस ही इस मामले की जांच करेगी। अंदेशा है कि किसी भारी वस्तु से सिर पर प्रहार कर युवक की हत्या की गई है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version