ट्रेन टिकट पर 3% की छूट! रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, RailOne पर इस दिन से शुरू होगा ऑफर

3 Min Read
ट्रेन टिकट पर 3% की छूट! रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, RailOne पर इस दिन से शुरू होगा ऑफर

ट्रेन से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत का ऐलान किया है। अगर आप जनरल टिकट खरीदते हैं और डिजिटल पेमेंट करते हैं, तो अब आपकी जेब थोड़ी और हल्की नहीं होगी। रेल मंत्रालय ने RailOne ऐप के जरिए अनारक्षित टिकटों की खरीद पर तीन प्रतिशत की सीधी छूट देने का फैसला किया है। यह खास ऑफर 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगा, जिससे लाखों यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा।

रेल मंत्रालय की ओर से इस संबंध में रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) को पत्र भेजकर सॉफ्टवेयर सिस्टम में जरूरी बदलाव करने के निर्देश दिए गए हैं। इसका मतलब है कि तय तारीख से RailOne ऐप पर टिकट बुक करते ही यात्रियों को स्वतः 3% की छूट मिलनी शुरू हो जाएगी। रेलवे का यह कदम डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम को और आसान बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

आर-वॉलेट कैशबैक जारी

फिलहाल RailOne ऐप पर जनरल टिकट बुक करने के दौरान आर-वॉलेट (R-Wallet) से भुगतान करने पर यात्रियों को तीन प्रतिशत का कैशबैक मिलता है। रेलवे ने साफ किया है कि यह सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी। नई योजना के तहत खास बात यह है कि अब केवल आर-वॉलेट ही नहीं, बल्कि किसी भी डिजिटल माध्यम जैसे यूपीआई, डेबिट कार्ड या अन्य ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन से भुगतान करने पर भी तीन प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

डिजिटल पेमेंट पर छूट

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक कैशबैक की सुविधा सीमित भुगतान माध्यम तक थी, लेकिन नई व्यवस्था से ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को फायदा पहुंचाने की योजना है। इससे न सिर्फ डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि टिकट काउंटरों पर भीड़ भी कम होने की उम्मीद है। खासकर मेट्रो शहरों और उपनगरीय इलाकों में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह फैसला काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

यात्रियों को बड़ा फायदा

RailOne ऐप को रेलवे ने अनारक्षित टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और अन्य सेवाओं के लिए एक सिंगल डिजिटल प्लेटफॉर्म के तौर पर विकसित किया है। इस ऐप के जरिए मोबाइल से ही टिकट बुक करने की सुविधा मिलती है, जिससे लाइन में लगने की झंझट खत्म हो जाती है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version