प्रयागराज। योगी सरकार महाकुंभ 2025 को भव्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। अगले जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में अखाड़ों को जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
वहीं, प्रदेश सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में प्रवेश करने पर सात टोल प्लाजा को टैक्स फ्री कर दिया है। परियोजनाओं की समीक्षा करने प्रयागराज आए NHAI के चेयरमैन संतोष यादव से मेला प्रशासन और जिला प्रशासन ने चर्चा की थी।
2025 महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के पहुंचने का अनुमान है। उसी के अनुसार महाकुंभ में तैयारी की जा रही है। ट्रेन, सड़क मार्ग और हवाई मार्ग पर फ्लाइट्स को बढ़ाने की तैयारी है। अतिरिक्ट ट्रेनों और बसों को चलाने की सरकार तैयारी कर रही है। महाकुंभ के लिए रेलवे लगभग 1200 ट्रेनें तो 7000 बसों का संचालन किया जाएगा।
ये टोल प्लाजा रहेंगे टैक्स फ्री
महाकुंभ के दौरान 45 दिनों तक चित्रकूट मार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा, रीवा राजमार्ग पर गन्ने टोल प्लाजा, मिर्जापुर मार्ग पर मुंगारी टोल प्लाजा, वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल प्लाजा, लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल प्लाजा, अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल प्लाजा टैक्स फ्री रहेगा। यात्रियों से कोई भी टोल नहीं लिया जाएगा।
यह सुविधा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक रहेगी। हालांकि कमर्शियल वाहनों से टोल वसूला जाएगा, जिन पर माल लदा होगा। सरिया, सीमेंट, बालू और इलेकट्रॉनिक्स सामान लदे वाहनों से टोल वसूला जाएगा। अगर जीप, कार, जो कमर्शियल में पंजीकृत होंगे, उनसे भी टोल नहीं लिया जाएगा।