संभल। उप्र के संभल की शाही जामा मस्जिद एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा भेजे गए एक नए साइनबोर्ड के कारण, जिसमें मस्जिद को उसके सामान्य नाम के बजाय ‘जुमा मस्जिद’ लिखा गया है।
ASI के वकील विष्णु शर्मा ने बताया, “मस्जिद के बाहर पहले ASI का एक बोर्ड लगाया गया था, लेकिन कथित तौर पर कुछ लोगों ने इसे हटा दिया और इसकी जगह ‘शाही जामा मस्जिद’ का बोर्ड लगा दिया। नया बोर्ड ASI के दस्तावेजों में दर्ज नाम ‘जुमा मस्जिद’ के अनुसार जारी किया गया है।”
उन्होंने कहा कि मस्जिद परिसर के अंदर पहले से ही इसी नाम का एक नीला ASI बोर्ड मौजूद है। ASI ने अभी तक नए साइनबोर्ड की स्थापना के समय के बारे में कुछ नहीं कहा है।
बता दें, संभल की मुगलकालीन मस्जिद एक बड़े विवाद का केंद्र बन गई है, क्योंकि एक याचिका में दावा किया गया है कि यह एक प्राचीन हिंदू मंदिर का स्थल था।
पिछले साल 24 नवंबर को संभल के कोट गर्वी इलाके में मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें चार लोग मारे गए थे, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे। इस हिंसा में संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क भी आरोपी बनाए गए हैं, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।