नई दिल्ली। दिल्ली का वायु प्रदूषण बुधवार को लगातार चौथे दिन भी गंभीर श्रेणी के करीब रहा। समग्र रूप से देखा जाए तो यह बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।
आज बुधवार का वायु गुणवत्ता इंडेक्स (AQI)
वजीरपुर 421
बवाना 409
न्यू मोती बाग 378
NSIT 444
आनंद विहार 421
वहीं, मंगलवार को तीसरे दिन भी दिल्ली में बहुत स्थिति देखी गई थी। इस मौसम में पड़े पहले कोहरे की मार के बीच AQI 373 रहा। चिंताजनक बात यह रही की 13 में से ज्यादातर हॉट स्पाट पर एक्यूआई 400 पार यानी गंभीर श्रेणी में रहा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को राजधानी का AQI 373 रहा। एक दिन पहले सोमवार को 381 और रविवार को यह 382 था।
शहर भर के आठ स्टेशनों पर दोपहर एक बजे से वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी (एक्यूआइ 400 से ऊपर) तक पहुंच गया था। ये स्थान थे आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, मुंडका, न्यू मोती नगर, जहांगीरपुरी, वजीरपुर और विवेक विहार।
वहीं, मंगलवार को देश में राजस्थान के झुंझुनूं की वायु गुणवत्ता सर्वाधिक खराब थी, जहां का AQI 376 था। दूसरे नंबर पर दिल्ली रही। CPCB के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में प्रमुख प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 थे।
कोहरे से घटी दृश्यता, 800 मीटर तक रहा स्तर
मंगलवार को मौसम का पहला कोहरा देखने को मिला। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 2023 में पहला हल्का कोहरा 31 अक्टूबर को हुआ था, जबकि 2022 में यह 12 अक्टूबर को दिखा था। शांत हवाओं के कारण सफदरजंग में दृश्यता गिरकर 800 मीटर रह गई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी तापमान इसी तरह बना रहेगा।