मनीष वर्मा की रिपोर्ट
रायबरेली। उप्र के रायबरेली जिला अस्पताल परिसर में एक विदेशी युवक बेहोशी की हालत में मिला है, जिसके हाथों और पैरों पर चोटों के निशान पाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, यह युवक प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्नान करने के बाद लौट रहा था।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि विदेशी युवक का नाम अरविंदम गिरी है और वह ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला है। फिलहाल, उसका इलाज चल रहा है। वही विदेशी युवक को भर्ती करने वाले अतुल जैन ने बताया कि डॉक्टर के के लाल के ओपीडी के बाहर यह युवक पड़ा था जिसको लेकर इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है
वहीं ईमओ डॉ रोशन पटेल ने बताया कि महाकुंभ से लौटे युवक का अरविंद गिरी नाम है जो बेहोशी की हालत में इमरजेंसी भर्ती कर दिया गया है इलाज किया जा रहा है। विदेशी युवक का मोबाइल फोन भी गायब है।
वहीं इस मामले में जब उच्च अधिकारियों को जानकारी हुई तो आनंद फानन में युवक की छानबीन शुरू कर दी है। सीओ सिटी अमित सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की जल्द ही पता करके सुरक्षित उसको भेजा जाएगा।