नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) ने आज बृहस्पतिवार को अपनी पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक बुलाई है।
उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अपनी रणनीति तैयार करेगी। साथ ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। बता दें कि दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं और इनमें फरवरी 2025 में चुनाव होने प्रस्तावित हैं।
आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुट गई है। पार्टी ने आज पीएसी की बैठक बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि पार्टी आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की सर्वोच्च फैसले लेने वाली संस्था पीएसी की बैठक आज होगी।
बैठक राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में होने की संभावना है। पीएसी की बैठक में दिल्ली विधानसभा 2025 चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। वहीं, कई अहम मसलों पर फैसले लिए जाएंगे।
बैठक में आप के दिग्गज नेता आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेंगे। कहा जा रहा है कि आज ही आम आदमी पार्टी पहली सूची जारी कर देगी। हालांकि, आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी इसपर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
बता दें कि अगले साल फरवरी में दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव होना है। जिसकी तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी पूरे जोश में काम कर रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान अभी हुआ नहीं है।