नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज सोमवार 9 दिसंबर को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में कई आप नेताओं का पत्ता साफ हो गया है।
आप ने इनकी जगह दूसरे या नए चेहरों पर दांव लगाया है। वहीं, मनीष सिसोदिया की सीट भी बदली गई है। आइए आपको बताएंगे कि किस-किस का टिकट कटा है और किन नए चेहरों पर आप ने दांव खेला है।
तीन विधायकों के कटे टिकट
यमुनापार में तीन मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है। जबकि आप के कद्दावर नेता व पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीट पार्टी ने बदल दी है। उन्हें पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से चुनाव मैदान में उतारा जा रहा है।
पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रविंद्र उर्फ रवि नेगी ने सिसोदिया को जबरदस्त टक्कर दी थी। आबकारी मामले में कई माह तक सिसोदिया जेल में बंद रहे। लोगों का कहना है जिस वजह से वह अपनी विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज पर ध्यान नहीं दे सके।
रोहित महरोलिया का भी कटा टिकट
पार्टी ने त्रिलोकपुरी से रोहित महरोलिया का टिकट काटा है। उनकी जगह पूर्व पार्षद अंजना पारचा को टिकट दिया है। अंजना पहले कांग्रेस में थी। आम आदमी पार्टी ने रोहित को पार्षद रहते विधायक का टिकट दिया था और वह जीत भी गए थे।
पार्टी के लोगों ने बताया कि आप ने इस वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव में कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार को मैदान में उतारा था। चुनाव में रोहित ने उनका विरोध किया था। जिसका खामियाजा रोहित को इस बार टिकट से हाथ धोकर चुकाना पड़ा।
विधायक हाजी यूनुस का भी कटा टिकट
वहीं, मुस्तफाबाद के विधायक हाजी यूनुस का भी टिकट पार्टी ने काट दिया है। लोगों का कहना है स्थानीय लोगों से विधायक के खिलाफ शिकायत मिलती थी कि वह स्थानीय लोगों का काम नहीं करवाते हैं। पार्टी ने यहां से पूर्व पत्रकार व प्रदेश प्रवक्ता आदिल खान को उतारा है।
आदिल एक न्यूज एजेंसी में रिपोर्टर रह चुके हैं। पत्रकारिता छोड़कर आप में आए थे। ये आप के प्रदेश प्रमुख गोपाल राय के बहुत करीबी है। इस वक्त आदिल आप के प्रवक्ता भी है। वह आजादपुर मंडी के चेयरमैन भी रह चुके हैं।
पहली महिला IPS किरण बेदी को हराया था
कृष्णा नगर से भाजपा का सीएम चेहरा व पहली महिला आईपीएस किरण बेदी को हराने वाले एसके बग्गा का भी टिकट कटा है। वह लगातार दो बार से कृष्णा नगर से विधायक है। उनकी जगह उनके बेटे विकास बग्गा को पार्टी ने टिकट दिया है।
एसके बग्गा ने चुनाव लड़ने से किया मना
स्थानीय नेताओं का कहना है उम्र ज्यादा होने की वजह से एसके बग्गा ने चुनाव लड़ने से मना किया था। वहीं, गांधी नगर सीट से पार्टी ने नवीन उर्फ दीपू को मैदान में उतारा है। पिछले बार भी पार्टी ने दीपू को मैदान में उतारा था, लेकिन भाजपा के प्रत्याशी अनिल बाजपाई ने उन्हें हरा दिया था।
पहली सूची में थे 11 नाम
आम आदमी पार्टी ने इससे पहले 11 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा था। पहली लिस्ट में छह सीटों पर दूसरे दलों से आ चुके लोगों को टिकट दिया गया था।