ADA की कार्रवाई: अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, श्यामजी धाम और आदिनाथ तक्षशिला में ध्वस्त हुए निर्माण

1 Min Read
ADA की कार्रवाई: अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, श्यामजी धाम और आदिनाथ तक्षशिला में ध्वस्त हुए निर्माण

आगरा के ताजगंज क्षेत्र में बिना मानचित्र अवैध रूप से 11 हजार वर्ग मीटर में निर्माणाधीन श्यामजी धाम और आदिनाथ तक्षशिला कॉलोनी पर बुधवार को आगरा विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई की। दोनों कॉलोनियां ध्वस्त कर दी गईं।

मास्टर प्लान 2031 लागू होने के बाद भी अनियंत्रित विकास नहीं रुक रहा। 200 से अधिक अवैध कॉलोनियां ध्वस्त हो चुकी है, फिर भी बिल्डर्स सस्ते प्लॉट का झांसा देकर लोगों की मेहनत की गाढ़ी कमाई हड़प रहे हैं।

ताजगंज, नौबरी रोड स्थित खेरा पंचगनी में लाल सिंह, नीरज सिंह और अन्य बिल्डर्स ने मिलकर 6000 वर्ग मीटर में श्यामजी धाम नामक अवैध कॉलोनी विकसित कर ली थी। नोटिस के बाद भी अवैध कॉलोनी में प्लॉट बेचे जा रहे थे। इनके अलावा 5000 वर्ग मीटर में अवैध रूप से निर्माणाधीन आदिनाथ तक्षशिला कॉलोनी ध्वस्त की गई। एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली का कहना है कि जिन कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया है, उनका भी सत्यापन कराया जाएगा। अवैध निर्माण व प्लॉटिंग होने पर अवर अभियंता और सहायक अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version