UP: बसपा के पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो की बढ़ेंगी मुश्किलें, अब होगी उनके कट्टीखाने की जांच

2 Min Read
UP: बसपा के पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो की बढ़ेंगी मुश्किलें, अब होगी उनके कट्टीखाने की जांच

बसपा के पूर्व विधायक जुल्फकार अहमद भुट्टो के छलेसर स्थित कट्टीखाने की जांच सीसीटीवी फुटेज से होगी। 15 दिन की फुटेज खंगाली जाएगी। यहां कितने पशुओं का प्रतिदिन कटान हो रहा है। इस जांच के लिए बुधवार को डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने संयुक्त टीम के साथ निरीक्षण किया।

एत्मादपुर स्थित छलेसर में भुट्टो का एचएमए फूड एक्सपोर्ट के नाम से कट्टीखाना है। जहां प्रतिदिन 500 पशुओं को काटने की अनुमति है। पशु कटान के बाद फ्रोजन मीट का इस प्लांट से निर्यात किया जाता है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी बुधवार को नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण के लिए बूचड़खाना पहुंचे।

पशु कटान रजिस्टर, अनुमति प्रपत्र व अन्य दस्तावेज की जांच की। डीएम ने बताया कि जांच के दौरान 470 से 480 पशुओं के प्रतिदिन कटान की बात सामने आई। लेकिन, वास्तविकता जांनने के लिए 15 दिन की सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जाएगी। एचएमए फूड एक्सपोर्ट देश की बड़ी मीट निर्यातक फर्म है।

नवंबर 2022 में यहां आयकर विभाग ने छापा मारा था। करीब 100 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की बात कही गई थी। इधर, शहर में बड़े पैमाने पर घरों में अवैध रूप से पशुओं का कटान हो रहा है। नगर निगम, पशुपालन और खाद्य सुरक्षा विभाग अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप हैं। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी का कहना है कि अवैध पशु कटान की जांच के निर्देश दिए हैं।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version