मनीष वर्मा की रिपोर्ट
रायबरेली। रायबरेली जिला अस्पताल के चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ एम एस सिद्दिकी ने लोगो को सलाह दी है कि हर्बल गुलाल से ही लोग होली का त्योहार मनाए।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई चेहरे पर रंग लगा दे तो उसे छुड़ाने के लिए कपड़े धोने वाले साबुन का इस्तेमाल कतई न करे इससे त्वचा और सूख जाती है।
रंगों में केमिकल मिले होते है हरे रंग में कॉपर सल्फेट और लाल पीले रंग में लेड ऑक्साइड होता है त्वचा लक पड़ जाती है और खुजली होने लगती है। होली खेलने से पहले त्वचा पर मॉइस्चराइजर व नारियल का तेल लगाए इससे त्वचा पर सीधे असर नही पड़ता।