नई दिल्ली। निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को फिल्म द कश्मीर फाइल्स के लिए काफी लोकप्रियता हासिल हुई। घाटी के नरसंहार के मंजर को उन्होंने अपनी फिल्म के जरिए दर्शकों के सामने पेश किया।
इसी तरह की सच्ची घटना के इतिहास के पन्ने को पलटने की जिम्मेदारी उन्होंने एक बार फिर से उठाई है और उनकी अपकमिंग मूवी द दिल्ली फाइल्स के जरिए वह इसे धरातल की पृष्ठभूमि पर पेश करेंगे।
फिल्म का लेटेस्ट टीजर 26 जनवरी के खास मौके पर मेकर्स की तरफ से रिलीज कर दिया गया है। जिसमें द दिल्ली फाइल्स- द बंगाल चैप्टर के अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की झलक देखने को मिल रही है।
द दिल्ली फाइल्स का टीजर रिलीज
लंबे समय से विवेक अग्निहोत्री फिल्म द दिल्ली फाइल्स- द बंगाल चैप्टर को लेकर चर्चा में हैं। बीते साल उनकी इस मूवी का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई थी और अब इसका लेटेस्ट टीजर सामने आ गया है। जिसे निर्माताओं ने आई एम बुद्धा यूट्यूबल चैनल पर लॉन्च किया है।
टीजर के जरिए दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती का द दिल्ली फाइल्स से पहला लुक भी आउट हो गया है, जिसमें वो एक सुनसान कॉरिडोर में जलती हुई जीभ के साथ भारतीय संविधान का पाठ करते हुए दिख रहे हैं।
उनका लुक काफी टफ है, सफेद दाढ़ी के साथ और पूरे जोश के साथ संविधान पढ़ते हुए। ये क्लिप काफी एक्साइटमेंट क्रिएट कर रहा है, और मिथुन का इंटेंस अंदाज साफ नजर आ रहा है।
ये फिल्म, जो विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट की है, भारत के इतिहास, राजनीति और समाज पर जरूरी सवाल उठाएगी, और ये अग्निहोत्री की उसी बोल्ड और सोचने पर मजबूर करने वाली स्टोरीटेलिंग को जारी रखेगी। कुल मिलाकर कहा जाए तो फिल्म का टीजर काफी शानदार है और फैंस इस पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं।
कब रिलीज होगी द दिल्ली फाइल्स
फिल्म के टीजर और मिथुन चक्रवर्ती के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ ही निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। जिसके आधार पर 15 अगस्त 2025 को द दिल्ली फाइल्स- द बंगाल चैप्टर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इस फिल्म में मिथुन के अलावा अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर और गोविंद नामदेव जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। देखना ये दिलचस्प होगा कि द कश्मीर फाइल्स की तरह इस मूवी को भी सफलता मिलती है या नहीं।