खुर्दा: ओडिशा के खुर्दा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। करीब आठ महीने से लापता एक युवती की सड़ी-गली लाश शुक्रवार को खोरधा सदर थाना क्षेत्र के तापंग इलाके में एक गहरे खनन गड्ढे से बरामद हुई। मृतका की पहचान निरुपमा परीडा उर्फ मीता के रूप में हुई है, जो भुवनेश्वर के भरतपुर इलाके के एक घर में केयरटेकर का काम करती थी। शव पूरी तरह सड़ चुका था, लेकिन मृतका के पिता और भाई ने उसकी पहचान की और साफ तौर पर आरोप लगाया कि निरुपमा की हत्या की गई है।
24 जनवरी को हुई थी आखिरी बात
निरुपमा ने 24 जनवरी को अपने परिवार से आखिरी बार फोन पर बात की थी। उसने बताया था कि वह अपने पैतृक गांव रणपुर लौट रही है, लेकिन वह वहां कभी नहीं पहुंची। उसी दिन वह लापता हो गई। तीन दिन बाद, 27 जनवरी को भरतपुर पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। परिवार ने निरुपमा की गुमशुदगी को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को भी गुहार लगाई थी। आठ महीने बीत जाने के बाद भी जब उन्हें कोई न्याय नहीं मिला, तो परिवार पूरी तरह टूट चुका था।
धोखे से ले जाकर की हत्या
पुलिस कमिश्नर सुरेश देवदत्त सिंह के मुताबिक, जांच के दौरान उन्हें एक बड़ा सुराग मिला। 5 सितंबर को आरोपी ने कई राउंड की पूछताछ के बाद हत्या की घटना को स्वीकार कर लिया। आरोपी का नाम देबाशीष बिसोई है, जो निरुपमा का प्रेमी था। पुलिस के अनुसार, देबाशीष को मीता पर शक था कि उसका किसी से अफेयर चल रहा है और इसी शक के चलते उसने निरुपमा की हत्या कर दी। हत्या वाले दिन आरोपी मीता को खुर्दा के सुनसान खनन इलाके में धोखे से ले गया और मौका देखकर उसका गला दबाकर और उसकी जान ले ली।
यूज किया प्रेमिका का मोबाइल और एटीएम
हत्या के बाद आरोपी देबाशीष ने मृतका का मोबाइल फोन अपने पास रखा और उसका इस्तेमाल करता रहा। इतना ही नहीं बल्कि आरोपी मृत मीता के बैंक खाते से पैसे भी निकालता रहा। पुलिस का कहना है कि कई बार जब निरुपमा का मोबाइल फोन ऑन मिला, तो उससे इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिले, जिससे जांच आगे बढ़ाई गई और आरोपी तक पहुंचा गया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नर ने बताया, “27 जनवरी को युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। तब कुछ ठोस सबूत नहीं मिले थे। लेकिन अब आरोपी की पहचान हो चुकी है। यह हत्या रिश्तों में शक के कारण की गई। हमने सारे डिजिटल और भौतिक सबूत जुटा लिए हैं। आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है। आरोपी के पास से मृतका का बैग, पर्स और एटीएम कार्ड जैसे कई चीजें मिली हैं।”

