TATA ग्रुप के बाद AIR INDIA ने भी किया मुआवजे का ऐलान, विमान हादसे के पीड़ितों को मिलेगी 25 लाख रुपये की राशि

3 Min Read
TATA ग्रुप के बाद AIR INDIA ने भी किया मुआवजे का ऐलान, विमान हादसे के पीड़ितों को मिलेगी 25 लाख रुपये की राशि

अहमदाबाद में 12 जून को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एयर इंडिया का एक विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ाने भरने के कुछ ही देर बाद हादसे का शिकार हो गया और क्रैश हो गया। इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई। वहीं यह विमान एक हॉस्पिटल के हॉस्टल पर गिरा, जिससे वहां रह रहे कई लोगों की मौत हुई है और कई घायल भी हैं। फिलहाल इस हादसे की जांच की जा रही है। वहीं एयर इंडिया की तरफ से हादसे में मृतकों के परिजनों और घायलों को सहायता राशि प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है।

एयर इंडिया ने जताया दुख एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में मुआवजा देने का ऐलान किया है। एयर इंडिया ने अपनी पोस्ट में कहा, “एयर इंडिया हाल ही में हुई दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है। इस अविश्वसनीय रूप से कठिन समय के दौरान देखभाल और सहायता प्रदान करने के लिए जमीन पर हमारी टीमें हर संभव प्रयास कर रही हैं।”

25 लाख रुपये की सहायता राशि पोस्ट में आगे एयर इंडिया ने कहा, “हमारे निरंतर प्रयासों के हिस्से के रूप में, एयर इंडिया तत्काल वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए मृतकों के परिवारों और जिंदा बचे हुए लोगों को ₹25 लाख या लगभग 21,000 GBP का अंतरिम भुगतान प्रदान करेगा। यह टाटा संस द्वारा पहले ही घोषित ₹1 करोड़ या लगभग 85,000 GBP सहायता के अतिरिक्त है।” एयर इंडिया का कहना है कि इस हादसे के बाद हुए नुकसान से हम सभी दुखी हैं।

टाटा ग्रुप ने क्या घोषणा की? बता दें कि इसके अलावा टाटा संस की तरफ से भी मुआवजे का ऐलान किया गया है। टाटा ग्रुप ने एक पोस्ट में लिखा, “टाटा समूह इस त्रासदी में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवारों को ₹1 करोड़ की सहायता राशि देगा। हम घायलों के चिकित्सा व्यय को भी वहन करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें सभी आवश्यक देखभाल और सहायता मिले। इसके अतिरिक्त, हम बी जे मेडिकल के छात्रावास के निर्माण में सहायता प्रदान करेंगे। हम इस अकल्पनीय समय में प्रभावित परिवारों और समुदायों के साथ खड़े हैं।”

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version