मुंबई। मुंबई के बांद्रा स्थित आवास में अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस की कई टीमें उसकी धरपकड़ के लिए लगी हुई थीं।
संदिग्ध को कल बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था। टेक्निकल डाटा और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसे बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया है, जहां संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है।
20 टीमें कर रही थीं तलाश
पुलिस को मानना है कि आरोपी ने फरार होने से पहले अपने कपड़े बदल लिए थे, जिससे उसे पहचाना न जा सके। घटना को अंजाम देने के बाद वह लोकल पकड़ कर वसई विरार की तरफ चला गया था। पुलिस ने धरपकड़ के लिए 20 टीमें बनाई थीं। कुछ टीमें नालासोपारा और वसई में भी मौजूद थीं।
पुलिस को ये भी शक है कि हमलावर घर में काम करने वाले किसी हेल्पर का जानकार था। इसी कारण वह बिना सीसीटीवी में कैप्चर हुए घर के अंदर तक पहुंच गया। बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरते हुए एक शख्स की तस्वीर कैद हुई थी।
अस्पताल पहुंचीं मां और बहन
सैफ अली खान इस वक्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है। उन्हें आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। सैफ से मिलने के लिए शुक्रवार को उनकी मां शर्मिला टैगोर और बहन सोहा अली खान अस्पताल पहुंचीं।
बता दें कि सैफ की गर्दन सहित शरीर पर चाकू से 6 वार किए गए थे। चाकू का एक टुकड़ा उनकी रीढ़ की हड्डी में फंस गया था। सैफ को तुरंत ऑटो रिक्शा से लीलावती अस्पताल ले जाया गया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गया था।