अफजल हत्याकांड: इतने चाकू मारे कि शरीर के अंग बाहर आकर लटक गए, हत्यारों के सिर पर सवार था खून

3 Min Read
अफजल हत्याकांड: इतने चाकू मारे कि शरीर के अंग बाहर आकर लटक गए, हत्यारों के सिर पर सवार था खून

भावनपुर थाना क्षेत्र के मेदपुर गांव में दर्जी अफजल (18) की चाकुओं से गोदकर एलानिया हत्या में पुलिस ने आरोपी नौशाद को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसरार को सोमवार शाम ही पकड़ लिया गया था। दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपी चांद और समीर की पुलिस तलाश कर रही है। अफजल की हत्या के बाद दोनों पक्षों में तनाव का माहौल है। किसी अप्रिय घटना की आशंका के चलते गांव में पुलिसबल तैनात किया गया है।

मेदपुर निवासी असलम और पड़ोसी यासीन का बेटा इसरार सोमवार दोपहर आम के बाग में शराब पी रहे थे। इस दौरान असलम ने इसरार पर भद्दी टिप्पणी कर दी। इससे गुस्साए इसरार ने असलम से मारपीट की। इसकी जानकारी असलम के बेटे अफजल और आरिस को मिली तो उन्होंने इसरार के साथ मारपीट कर दी। बेल्टों से उसे दौड़ाकर पीटा। शाम के समय अफजल गांव में कहीं जा रहा था। आरोप है कि तभी इसरार के भाई जावेद के साथ चांद और समीर ने अफजल को रोक लिया और चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए।

आरोपियों ने अफजल के शरीर को इतनी बुरी तरह गोदा कि उसके अंदरूनी अंग भी बाहर आ गए थे। इससे अफजल का काफी खून बह गया था। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया था। घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसमें दिख रहा है कि अफजल अपने भाई आरिस के साथ मिलकर इसरार पर बेल्टों से हमला कर रहा है। गांव वाले बीच-बचाव कर रहे हैं।

पुलिस ने अफजल के चाचा गुलफाम की तहरीर पर इसरार, नौशाद, चांद और समीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। परिजनों का आरोप था कि आरोपियों ने घर आकर धमकी दी थी। इसके बाद शाम को अफजल की हत्या कर दी। सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह ने बताया कि इसरार और उसके भाई नौशाद को गिरफ्तार कर लिया गया। चांद और समीर की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version