ईरान ने सीक्रेट ऑपरेशन कर हासिल की इजरायल के गुप्त परमाणु ठिकानों की सूची, दी धमकी

3 Min Read

ईरान की ओर से इजरायल को लेकर बड़ा दावा किया गया है। ईरान की ओर से ऐसा बयान सामने आया है जिसकी कल्पना भी इजरायल ने नहीं की होगी। ईरान ने दावा किया है कि उसे इजरायल के परमाणु ठिकानों के बारे में सारी जानकारी मिल गई है। ईरान ने कहा है कि उसकी खुफिया एजेंसियों ने सीक्रेट ऑपरेशन के तहत इजरायल के गुप्त परमाणु ठिकानों की सूची हासिल कर ली है।

ईरान ने इजरायल को दी धमकी ईरान ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर इजरायल ने किसी भी तरह की कार्रवाई की तो तेहरान इजरायल के न्यूक्लियर साइट पर हमला कर देगा। ईरान की सुप्रीम राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने कहा है कि उसके सीक्रेट एजेंट्स उन स्थानों की सूची हासिल की है जहां पर इजरायल के परमाणु ठिकाने हैं। ईरान के खुफिया मंत्रालय की ओर से भी कहा गया है कि उसे इजरायल के परमाणु कार्यक्रम और पश्चिमी देशों के साथ उसके संबंधों के बारे में गुप्त दस्तावेजों का खजाना मिला है।

क्या बोले ईरान के खुफिया मंत्री?

ईरान के खुफिया मंत्री इस्माइल खातिब ने इसे बेहद अहम खुफिया उपलब्धि बताते हुए कहा कि इनमें दस्तावेज, तस्वीरें और वीडियो शामिल हैं  जिन्हें जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा। ईरान की सुप्रीम राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने तो यहां तक कहा है कि इजरायली टारगेट का नक्शा सेना की टेबल पर है। ईरानी सरकारी टेलीविजन और अन्य मीडिया आउटलेट्स ने भी दावा किया है कि ईरान के खुफिया एजेंटों ने इजरायल के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े बेहद गोपनीय दस्तावेज हासिल कर लिए हैं।

इजरायल उठा सकता है खतरनाक कदम?

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने इशारा किया था कि इजरायल जल्द ही ईरान के खिलाफ खतरनाक कदम उठा सकता है। अमेरिकी इंटेलिजेंस के मुताबिक, इजरायल की सेना ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला कर सकती है। इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने भी चेतावनी देते हुए कहा था कि ईरान परमाणु हथियार बनाने में इस्तेमाल होने योग्य यूरेनियम के भंडार को तेजी से बढ़ा रहा है। उन्होंने यह भी कहा था कि ईरान ने उन्नत सेंट्रीफ्यूज का निर्माण शुरू कर दिया है।

यह भी जानें

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बीते महीने कहा था कि उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से ईरान पर हमला रोकने को कहा है ताकि अमेरिकी प्रशासन को तेहरान के साथ नए परमाणु समझौते पर आगे बढ़ने के लिए और समय मिल सके। अमेरिका और इजरायल परमाणु समझौते को लेकर ईरान को लगातार धमकी देते रहे हैं। अमेरिका ने साफ कहा है कि अगर ईरान के साथ समझौता नहीं होता है तो ईरान पर हमला होगा, जिसका नेतृत्व इजरायल करेगा।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version