आगरा में ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं की तो पति ने पत्नी से सैलरी पर लोन लेने के लिए कहा। राजी न होने पर उत्पीड़न कर घर से निकाल दिया। मायके में आकर पिटाई की और सबके सामने तीन बार तलाक बोलकर चला गया। जगदीशपुरा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दर्ज केस के अनुसार अलबतिया निवासी फरजाना रिजवी का निकाह 25 फरवरी 2021 को बाराबंकी निवासी मुफररेह रजा रिजवी के साथ हुआ था। शादी में उनके पिता ने करीब 35 लाख रुपये खर्च किए। इसके बाद भी पति और सास-ससुर अतिरिक्त दहेज में एक मकान और 25 लाख रुपयों की मांग करने लगे। उत्पीड़न किया।
मायके से मांग पूरी नहीं हो सकी तो नौकरी की सैलरी पर 50 लाख रुपये का लोन लेकर मकान खरीदने का दबाव बनाया। पिटाई कर घर भेज दिया। वह बेटे को जन्म देने के बाद ससुराल पहुंची, तब भी उत्पीड़न कम नहीं हुआ। मायके आकर 5 जनवरी को पति ने घर में घुसकर पिटाई की और सबके सामने तीन बार तलाक बोलकर चला गया।

