आगरा के थाना नाई की मंडी इलाके में मंगलवार सुबह संकरी गली में बने एक घर में फोम के सामान में आग लग गई। आग लगने पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंच गई। मगर गली होने की वजह से अंदर नहीं जा पा रही थीं। इस पर दमकल कर्मियों ने 100 फीट के 13 पाइप जोड़कर घटनास्थल तक पहुंच गए।
सीएफओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि बड़ा गालिबपुरा स्थित नेहरा वाली गली में इमरान ने घर के भूतल पर फोम का गोदाम बनाया था, जबकि परिवार ऊपर की मंजिल पर रह रहा था। मंगलवार सुबह 8:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे आसपास के घरों में अफरा तफरी मच गई।
मकान में रहने वाले लोग बाहर निकल आए। आसपास काफी संकरा इलाका है। इस कारण बचाव कार्य में दिक्कत हुई। हालांकि 1 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

