अकासा एयर जल्द ही दिल्ली से शुरू करेगा इंटरनेशनल फ्लाइट्स, बोइंग एयरक्राफ्ट की डिलीवरी में तेजी की उम्मीद

3 Min Read
अकासा एयर जल्द ही दिल्ली से शुरू करेगा इंटरनेशनल फ्लाइट्स, बोइंग एयरक्राफ्ट की डिलीवरी में तेजी की उम्मीद

दिल्ली से रोजाना 24 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है एयरलाइन कंपनी भारतीय एयरलाइन कंपनी अकासा एयर जल्द ही राजधानी दिल्ली से इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस शुरू करने जा रही है। अकासा एयर को बोइंग से जहाजों की डिलीवरी में तेजी आने की उम्मीद है। एक सीनियर अधिकारी ने सोमवार को ये जानकारी दी। अगस्त 2022 में सेवाएं शुरू करने वाली इस एयरलाइन कंपनी के पास वर्तमान में 30 एयरक्राफ्ट्स का फ्लीट का है। ये कंपनी अभी 24 डोमेस्टिक और 6 इंटरनेशनल रूट के लिए फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। अकासा एयर के को-फाउंडर और मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी प्रवीण अय्यर ने कहा, ‘‘ हम जल्द ही दिल्ली से इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करेंगे।’’

दिल्ली से रोजाना 24 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है एयरलाइन

कंपनी अकासा एयर वर्तमान में दिल्ली से रोजाना 24 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। प्रवीण अय्यर ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कहा कि एयलाइन कंपनी सिंगापुर, उज्बेकिस्तान, इंडोनेशिया, वियतनाम और ताशकंद सहित अलग-अलग इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट्स ऑपरेट करने पर विचार करेगी। अकासा एयर वर्तमान में 6 अंतरराष्ट्रीय शहरों दोहा (कतर), जेद्दा, रियाद (सऊदी अरब), अबू धाबी (यूएई), कुवैत सिटी (कुवैत) और फुकेत (थाईलैंड) के लिए सेवाएं देती है। एयरलाइन कंपनी ने कुल 226 बोइंग 737 मैक्स जहाजों का ठेका दिया है। उसे जहाजों की डिलीवरी में देरी का सामना करना पड़ रहा है। अय्यर ने कहा कि बोइंग द्वारा उत्पादन बढ़ाने के साथ अकासा एयर को उम्मीद है कि विमान जल्दी आएंगे।

अफ्रीका तक सेवाएं बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है अकासा एयर

अकासा एयर के सीईओ विनय दुबे ने अभी हाल ही में कहा था कि उनकी कंपनी अब अपने बोइंग प्लेन की डिलीवरी को लेकर बहुत अच्छा महसूस कर रही है। इस बात पर जोर देते हुए कि अकासा एयर का अंतरराष्ट्रीय विस्तार सही दिशा में आगे बढ़ता रहेगा, विनय दुबे ने कहा था कि एयरलाइन जल्द ही शारजाह के लिए उड़ानों की घोषणा करेगी। वियन दुबे ने पीटीआई के साथ इंटरव्यू में कहा था, ‘‘हमारे विमान पूर्वी अफ्रीका के तटों तक पहुंचने में सक्षम हैं। ये मॉरीशस तक जा सकता है और दक्षिणी छोर पर ये केन्या, इथियोपिया, मिस्र तक जा सकते हैं। हम कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान तक भी जा सकते हैं। बोइंग 737 मैक्स दक्षिण एशिया में भी दूर तक जाने में सक्षम है।”

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version