वाराणसी के ‘दाल मंडी’ में हथौड़े की गूंज, तोड़े जा रहे मकान-दुकानें; विरोध को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात

4 Min Read
वाराणसी के ‘दाल मंडी’ में हथौड़े की गूंज, तोड़े जा रहे मकान-दुकानें; विरोध को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात

वाराणसी के दाल मंडी इलाके में सड़क चौड़ीकरण का काम जारी है। 60 फीट चौड़ी सड़क बनाने के लिए 187 मकानों और दुकानों को नोटिस दिया गया। आज 12 से ज्यादा दुकानों को तोड़ा जाएगा। जिन लोगों के मकान या दुकान तोड़े जा रहे हैं उन्हें मुआवजा दिया जा रहा है और जो अवैध कब्जा है उसको भी हटाया जा रहा है। विरोध को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है। दाल मंडी से महज 500 मीटर की दूरी पर काशी विश्वनाथ मंदिर है।

हथौड़े से तोड़े जा रहे घर

दाल मंडी में आज भवन संख्या 43/40 को गिराया जा रहा है। यहां की सड़क बहुत सकरी है इसलिए हथौड़े से घर तोड़ा जा रहा है। इस मकान में एक दर्जन से ज्यादा दुकाने हैं। मकान के पांच दावेदार थे- सुमन ओझा, पीयूष ओझा, कंचन देवी, गूंजा मिश्रा और सोनी सिंह। इनको करीब एक करोड़ का मुआवजा दिया गया है जिसके बाद ये मकान गिराया जा रहा है।

PM मोदी ने किया था शिलान्यास

वाराणसी के दाल मंडी में सड़क को चौड़ा करने का अभियान तेज हो गया है। यहां  215 करोड़ की लागत से सड़क को 17.5 मीटर (60 फीट) चौड़ा करना है। सड़क चौड़ी करने के रास्ते में 189 मकान भवन- हजारों दुकानें आ रही हैं। अभी 187 मकानों में नोटिस चस्पा किया गया है। अगस्त में पीएम मोदी ने इस योजना का शिलान्यास किया था।

कितना मिलेगा मुआवजा?

इस योजना के लिए सीएम योगी ने 215 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए है जिसमे 191 करोड़ से मकान या दुकान खाली कराने का मुआवजा दिया जाएगा। यहां सर्किल रेट से दोगुना मुआवजा दिया जाएगा। सड़क चौड़ी होने से श्रद्धालुओं को काशी विश्वनाथ मंदिर आने जाने में आसानी होगी। काशी विश्वानाथ कॉरिडोर 2021 में बना तबसे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक तबसे करीब 25 करोड़ श्रद्धालु मन्दिर आ चुके है। अभी मन्दिर जाने के दो रास्ते है एक गुदौलिया चौराहा दूसरा मैदागिन। सरकार का कहना है कि दाल मंडी की सड़क चौड़ी होने से श्रद्धालुओं को आसानी होगी।

सड़क चौड़ीकरण के लिए ध्वस्तीकरण-

दाल मंडी की सड़क 650 मीटर लंबी है। अभी दाल मंडी की सड़क बहुत सकरी है ,किसी जगह पर तीन मीटर तो कही पर नौ मीटर। इस प्रोजेक्ट में सड़क 60 फिट (साढ़े सत्रह मीटर) की बनाई जाएगी। 30 फिट की सड़क होगी, दोनों तरफ 15-15 फुट के फुटपाथ होंगे। सड़क चौड़ी करने के लिए 187 मकानों को नोटिस दिया गया है,इन मकानों में हज़ारों दुकान है। रिकार्ड में दाल मंडी की सड़क पर दो मन्दिर भी है जिनपर कब्ज़ा हो चुका है। दाल मंडी की इस सड़क पर तीन मस्ज़िद भी आ रही हैं जिनके लिए वक़्फ़ बोर्ड से बात की जाएगी। पूरा प्रोजेक्ट 215 करोड़ का है जिसमे 191 करोड़ रुपये मुआवजे के हैं। पीएम मोदी ने अभी अगस्त में इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया है। अभी तक प्रशासन को 12 मकान अवैध मिले हैं,जो या तो कब्ज़ा करके बनाये गए है या बिना नक्शा पास कराए बने हैं। दाल मंडी के एक तरफ बेनिया बाग और दूसरी तरफ चौक थाना है। चौक थाने के काशी विश्वनाथ मंदिर मुश्किल से 500 मीटर है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version