नई दिल्ली। साल 2024 में अक्षय कुमार एक के बाद एक फिल्मों को सिनेमाघरों में उतारने के लिए तैयार हैं। पिछले साल अभिनेता की फिल्म ओएमजी 2 सफल साबित हुई थी और इस साल उनकी पहली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां रिलीज हुई, जो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
बड़े मियां छोटे मियां भले ही फ्लॉप हो गई, लेकिन अक्षय कुमार की फिल्मों की लिस्ट अभी खत्म नहीं हुई है। उनकी आगामी फिल्में बड़े पर्दे पर फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है। आज उनकी फिल्म सरफिरा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
सरफिरा बनकर छाए अक्षय कुमार
कहानी एक छोटे से गांव में रहने वाले वीर म्हात्रे (अक्षय कुमार) की है, जो पूरी तरह से कर्जे में डूबा हुआ है। जेब में भले ही फूटी कौड़ी नहीं है, लेकिन दिमाग में एक बड़ा बिजनेस आइडिया है। वह हिंदुस्तान के सबसे बड़े एयरलाइन कंपनी के मालिक परेश (परेश रावल) से मिलकर अपना बिजनेस आइडिया शेयर करने के लिए हाथ-पैर मारता है।
वीर म्हात्रे चाहता है कि वह एक एयरलाइन कंपनी बनाये, जो सस्ती हो और आम जनता भी उस पर सफर कर सके। जब वह परेश से मिलता है और उसे आइडिया शेयर करता है तो वह भड़क जाता है और कहता है कि वह नहीं चाहता है कि वह प्लेन में एक ऐसे के साथ बैठे जो टॉयलेट साफ करता हो।
एक रुपये में आम जनता को आसमान में पहुंचाएंगे अक्षय
वीर जहां भी एयरलाइन कंपनी बनाने का प्रस्ताव रखता लोग उसका मजाक बनाते। अपने सपनों को पूरा करने के लिए वह कोर्ट-कचहरी तक के चक्कर लगाता है। वह एक ऐसी एयरलाइन कंपनी शुरू करने का प्रण लेता है, जहां लोग एक रुपये में भी फ्लाइट का सफर तय कर सकें। मगर उसका यह दांव उल्टा पड़ जाता है।
उसकी जिंदगी एक बुरा टर्न लेती है और सब बदल जाता है। वीर कैसे अपने सपनों को पूरा करता है, अब ये फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल, सरफिरा का ट्रेलर दर्शकों के दिलों पर छा गया है।
इस फिल्म की हिंदी रीमेक है सरफिरा
अक्षय कुमार स्टारर सरफिरा का निर्देशन सुधा कोंगरा प्रसाद ने किया है। सूर्या और ज्योतिका निर्मित यह फिल्म 2020 में आई साउथ मूवी सोरारई पोटरू का हिंदी रीमेक है जिसमें सूर्या लीड रोल में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। अब देखना होगा कि अक्षय कुमार की इस हिंदी रीमेक बॉक्स ऑफिस पर सफल होती है या औंधे मुंह गिरती है।