Aligarh ISBT: अलीगढ़ एयरपोर्ट के पास हाईवे पर बनेगा अंतरराज्यीय बस अड्डा, पनैठी पर चार एकड़ जमीन मिली

2 Min Read
Aligarh ISBT: अलीगढ़ एयरपोर्ट के पास हाईवे पर बनेगा अंतरराज्यीय बस अड्डा, पनैठी पर चार एकड़ जमीन मिली

अलीगढ़ शहरवासियों को जल्द ही अलीगढ़- कानपुर हाईवे पर रोडवेज का नया अंतरराज्यीय बस अड्डा मिल सकता है। रोडवेज अफसरों की मांग पर जिला प्रशासन ने अलीगढ़ एयरपोर्ट के पास पनैठी में चार एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी है। अब रोडवेज अफसर इसका प्रस्ताव तैयार कराकर उसे शासन को भेजने की तैयारी में जुट गए हैं। जिला प्रशासन ने जाम की समस्या को लेकर शहर में करीब डेढ़ साल से गांधीपार्क बस अड्डे से बसों का संचालन बंद करा रखा है।

बस अड्डे के लिए हाईवे पर पनैठी, मथुरा बाईपास, आगरा रोड, नादा पुल, खेरेश्वर चाैराहा के पास उपयुक्त जमीन की तलाश की गई। इन सभी स्थानों को रोडवेज अफसरों को दिखाया गया। जिनमें से अलीगढ़ एयरपोर्ट के पास पनैठी ओवरब्रिज से चार एकड़ जमीन मानक के अनुसार पाई गई है। यह भूमि तहसील कोल प्रशासन ने आरक्षित करते हुए रोडवेज को उपलब्ध करा दी है। यह बस अड्डा शहर के यातायात को बेहतर बनाने और विकास को बढ़ावा देने में मदद करेगा। इस बस अड्डे को सेटेलाइट बस स्टैंड मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा।

पनैठी में बस अड्डा बन जाने से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों को आवागमन में आसानी रहेगी। जाम से भी नहीं जूझना पड़ेगा। इससे समय व पैसे दोनों की बचत होगी।- राजेश कुमार, अल्हदादपुर

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version