Varanasi Accident: गैस सिलिंडर लदे ट्रक ने मारी टक्कर, सड़क पर गिरने के बाद युवक को कुचला; मौत के बाद हंगामा

2 Min Read
Varanasi Accident: गैस सिलिंडर लदे ट्रक ने मारी टक्कर, सड़क पर गिरने के बाद युवक को कुचला; मौत के बाद हंगामा

वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एलपीजी बाटलिंग प्लांट के गैस सिलिंडर लदे ट्रक ने जौनपुर निवासी एक युवक को टक्कर मार दी। सड़क पर गिरने के बाद युवक को कुचलते हुए ट्रक आगे निकल गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन को जाम कर दिया।

कई थाने की फोर्स घटनास्थल पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही बड़ागांव थाने के साथ ही फूलपुर, कपसेठी, राजातालाब, सिंधौरा समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। जानकारी होने पर डीसीपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया। इस दौरान करीब एक घंटे तक फोरलेन पूरी तरह जाम रहा।

जौनपुर का रहने वाला था मृतक
मृतक की पहचान जौनपुर जनपद के केराकत थाना क्षेत्र स्थित सकरा गांव निवासी आकाश सिंह (19) पुत्र अरविंद सिंह के रूप में हुई। वह सेमलपुर स्थित एक होटल में आयोजित चिउरापुर निवासी अपने मौसी के बेटी की शादी में शामिल होने आया था। सोमवार दोपहर करीब 11 बजे वह बाइक से जा रहा था, तभी सर्विस लेन पर गलत दिशा से आ रहे एलपीजी सिलिंडर लदे एक ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद आकाश सड़क पर गिर गया। ट्रक उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गया।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version