Aligarh News: रुपये निकालने गई छात्रा, एटीएम में आया करंट, जिला अस्पताल में भर्ती

2 Min Read
Aligarh News: रुपये निकालने गई छात्रा, एटीएम में आया करंट, जिला अस्पताल में भर्ती

अलीगढ़ के क्वार्सी थाना अंतर्गत नौरंगाबाद स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से रूपये निकालने गई छात्रा हादसे का शिकार हो गई। एटीम में करन्ट आने से वह झुलस गई। आनन-फानन में परिजन उसको मलखान सिंह जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसको प्राथमिक उपचार देने के बाद भर्ती कर लिया। परिजनों ने बैंक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। 

4 सितंबर रात गांधीपार्क थाना अंतर्गत अम्बेडकर नगर स्थित राठी नगर निवासी रत्न गौतम वार्ष्णेय कॉलेज से बीएससी पास कर मास्टर डिग्री की तैयारी कर रही है। वह बड़ी बहन के साथ किसी काम के चलते नौरंगाबाद में एटा रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गई थी। बड़ी बहन का आरोप है कि रुपये निकालने के दौरान एटीएम में करंट आ गया। करन्ट लगते ही वह जमीन पर गिर गई। 

शोर शराबा सुनकर आस-पास के लोग वहां जमा हो गए। आनन-फानन में रत्न गौतम को मलखान सिंह जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां उसे भर्ती कर लिया गया। रत्न गौतम की बड़ी बहन ने बताया कि हादसे के पीछे बैंक की बड़ी लापरवाही है। नियमानुसार एटीएम पर चौकीदार होना चाहिए, जोकि वहां नहीं था। लोगों ने बताया कि इस एटीएम कभी चौकीदार नहीं रहता। 

उधर, आपातकालीन स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रितेश सिनसिनवार ने बताया कि रत्न गौतम नाम युवती को उसके परिजन अस्पताल लाये थे। उसको बिजली का करंट लगा था। मरीज को उपचार देने के साथ देर रात्रि में भर्ती कर लिया गया। मरीज की हालत खतरे से बाहर है। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version