कैथल। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के बीच कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद की कुर्सी को लेकर दिग्गज नेताओं के बीच जंग जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तो हम तीनों बनना चाहते हैं लेकिन मुख्यमंत्री किसको बनाया जाएगा ये हाईकमान तय करेगा।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलाज, मैं यानी रणदीप सुरजेवाला या फिर कोई और भी मुख्यमंत्री बन सकता है। मुख्यमंत्री बनने की इच्छा हम तीनों के अंदर है। हम सिर्फ अपनी इच्छा जाहिर कर सकते हैं फैसला तो हाईकमान ही करेगा।