नई दिल्ली। निर्देशक सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2 इस वक्त देश और दुनिया में जमकर धूम मचा रही है। कमाई के मामले में इस एक्शन थ्रिलर-ड्रामा मूवी ने फैंस का दिल जीत लिया है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2 की कहानी और किरदार ने हर किसी को प्रभावित किया है।
लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि पुष्पा के लिए अल्लू अर्जुन मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। उनसे पहले साउथ सिनेमा के इस दिग्गज स्टार किड को पुष्पाराज बनने का ऑफर दिया गया था। आइए जानते हैं कि वो सुपरस्टार कौन था और उन्होंने क्यों फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था।
इस एक्टर को मिला था पुष्पा 2 का ऑफर
3 साल पहले सुकुमार के निर्देशन में पुष्पा फ्रेंचाइजी की शुरुआत हुई थी। फिल्म के डायरेक्शन के अलावा सुकुमार ने इसका स्क्रीनप्ले भी लिखा है। जब वह इस मूवी को बनाने जा रहे थे तो उनके सामने स्टारकास्ट के चयन की समस्या था, क्योंकि पुष्पा एक एंटी-हीरो मूवी है, ऐसे में किसी बड़े सुपरस्टार को अप्रोच करना टेड़ी खीर रहा।
IMDB की रिपोर्ट के अनुसार सुकुमार ने पुष्पा के लिए सबसे पहले साउथ सिनेमा सुपरस्टार महेश बाबू को ऑफर दिया था, लेकिन एंटी हीरो फिल्म के चलते उन्होंने इसके लिए मना कर दिया।
बता दें कि महेश तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लीजेंड अभिनेता रहे कृष्णा घट्टामेननी के बेटे हैं। इस तरह से बाद में ये किरदार अल्लू अर्जुन की झोली में गया और उन्होंने पुष्पाराज बनकर इतिहास रच दिया।
मालूम हो कि 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। ओपनिंग वीकेंड के बाद इस मूवी ने सभी भाषाओं को मिलाकर करीब 530 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन कर लिया है। इतना ही नहीं वर्ल्डवाइड पुष्पा- द रूल 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
विलेन का रोल इसे हुआ था ऑफर
पुष्पा 2 में इंस्पेक्टर भंवर सिंह शेखावत के नेगेटिव किरदार में फहाद फासिल ने अपनी छाप छोड़ी है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि इस रोल का ऑफर पहले सुपरस्टार विजय सेतुपति को दिया गया था।
किसी कारणवर्ष उनके साथ मेकर्स की बात नहीं बनीं। हालांकि, फहाद ने अपने दमदार अभिनय से भंवर सिंह की शेखावत की भूमिका को अमर कर दिया और ऑडियंस को उनका रोल खूब पसंद आया।