छेड़खानी से आहत कक्षा 12 की छात्रा ने स्कूल छोड़ दिया। पीड़िता के परिजनों ने एसपी से शिकायत की तो पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र निवासी किसान ने एसपी को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि दो जून को गांव के ही सुंदर ने उसकी 15 साल की बेटी के साथ छेड़खानी की थी।
इस पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की गई थी। हालांकि आरोपी के घरवालों के माफी मांगी मांगने के बाद समझौता हो गया था। आरोप है कि 17 अगस्त को उनकी बेटी घर से कूड़ा डालने के लिए गई थी, इस दौरान सुंदर और सोमित ने उनकी बेटी को बुरी नीयत से पकड़ लिया था।
साथ ही दोनों उसे गन्ने के खेत में खीचने लगे थे। शोर मचाने पर उसके साथ मारपीट भी की थी। साथ ही अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए भाग गए थे। घर आकर बेटी ने पूरी जानकारी दी थी। इसके बाद बेटी डरी सहमी रहने लगी। वह गांव के पास ही एक इंटर काॅलेज में कक्षा 12 में पढ़ती है।
शौहदों के आतंक से परेशान होकर उनकी बेटी ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। शनिवार को छात्रा ने एक वीडियो जारी कर इंसाफ की गुहार भी लगाई थी। इस संबंध में थाने पर शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में मामले में गांव के ही दो युवकों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।- दीप कुमार पंत, सीओ

