Gajraula News: शिक्षिका और छात्राओं से अश्लीलता में प्रधानाचार्य निलंबित, काॅलेज आने पर भी लगा प्रतिबंध

2 Min Read
Gajraula News: शिक्षिका और छात्राओं से अश्लीलता में प्रधानाचार्य निलंबित, काॅलेज आने पर भी लगा प्रतिबंध

शिक्षिका और छात्राओं से अश्लील हरकतें करने के आरोप में गिरफ्तार शिव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शलभ भारद्वाज को रविवार को कॉलेज की प्रबंध समिति ने निलंबित कर दिया है। हालांकि, गिरफ्तारी के कुछ समय बाद ही कोर्ट से उन्हें निजी मुचलके पर जमानत मिल गई थी।

समिति ने उनके कॉलेज आने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है और गगन अग्रवाल को कार्यवाहक प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी दी गई है। प्रबंध समिति जांच कमेटी गठित कर उनके खिलाफ जांच करेगी। आरोपपत्र जिला विद्यालय निरीक्षक काे दाखिल किया जाएगा।

कॉलेज परिसर में रविवार दोपहर आयोजित प्रबंध समिति की बैठक में प्रबंधक सुभाष भूषण शर्मा ने पूरा घटनाक्रम रखा। उन्होंने कहा कि कॉलेज की एक शिक्षिका ने डीआईओएस, राज्य महिला आयोग और डीएम को शिकायतीपत्र लिखा था।

इसमें उन्होंने प्रधानाचार्य डॉ. भारद्वाज पर उनके व छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया था और कार्रवाई की मांग की थी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने शिकायत को गंभीरता से लिया और जांच के लिए तीन तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी।

जांच समिति ने कॉलेज में आकर छात्राओं के बयान दर्ज किए थे। कमेटी ने प्रधानाचार्य पर लगाए आरोपों की पुष्टि करते हुए अपनी रिपोर्ट डीआईओएस को सौंपी थी। इस पर डीआईओएस ने उनको पत्र लिख प्रधानाचार्य के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

रविवार को कॉलेज में हुई बैठक में 15 सदस्यीय समिति के 13 सदस्य उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों समेत 13 सदस्यों ने प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का निर्णय लिया।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version