लखनऊ। यूपी में समाजवादी पार्टी को एक और झटका लगा है, महान दल ने लोकसभा चुनाव में एनडीए को समर्थन देने की घोषणा की है। शुक्रवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने इसका एलान किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी को उन्होंने समर्थन पत्र सौंपा और कहा कि वह एनडीए गठबंधन को जिताने के लिए पूरी मेहनत करेंगे।
केशव ने कहा कि सपा से वह अपना नाता तोड़ रहे हैं, क्योंकि वहां उन्हें सम्मान नहीं मिला। वहां लगातार हो रही उपेक्षा के चलते ही उन्होंने भाजपा नीत एनडीए गठबंधन को समर्थन देने का निर्णय लिया है।
बोले कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में मुझे कभी भी अपने बगल में नहीं बैठाया। यहां देखिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी मुझे अपने बगल में बैठाकर प्रेस वार्ता कर रहे हैं।
महान दल के अध्यक्ष ने कहा, महान दल को सम्मान देने के लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने अपनी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह एनडीए के प्रत्याशियों को जिताने के लिए जुटें।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास यात्रा में शामिल होने और एनडीए को समर्थन देने के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं।
इन जातियों पर है महान दल का प्रभाव
बता दें महान दल का मौर्य, शाक्य, कुशवाहा, सैनी इत्यादि पिछड़ी जातियों पर इस दल का प्रभाव है। यह पिछड़ी जातियां करीब छह प्रतिशत हैं।
जनवादी पार्टी ने भी भाजपा को दिया है समर्थन
बता दें कि इससे पहले बीती 14 मई को जनवादी पार्टी ने भी भाजपा व एनडीए को समर्थन देने की घोषणा की थी। पार्टी के अध्यक्ष संजय चौहान लोनिया चौहान बिरादरी की राजनीति करते हैं।