मनीष वर्मा की रिपोर्ट
रायबरेली। भारत सरकार के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) स्कीम के तहत सरकारी तथा निजी उपक्रम अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते है।
इसी क्रम में इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) के सहयोग से एम्स रायबरेली परिसर में एक 8 मंजिला (जी+7) गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण किया जाना है। हॉस्टल में कुल 65 कमरे होंगे।
इसकी कुल लागत 13.99 करोड़ हैं, जिसमें से 90 प्रतिशत का वहन IRFC द्वारा किया जाएगा। शेष राशि का वहन AIIMS रायबरेली द्वारा किया जाएगा। हॉस्टल का निर्माण शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि NTPC के सहयोग से परिसर में एक और गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण कार्य किया जा रहा है।