नई दिल्ली। दिल्ली के अगले CM का फैसला हो गया। आतिशी मारिलेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। आप विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लगी। एलजी वीके सक्सेना ने आज शाम को अरविंद केजरीवाल को मिलने का समय दिया है।
बता दें पार्टी मीटिंग में यह लगभग तय हो गया था। ज्यादातर ने आतिशी के नाम का सुझाव दिया, हालांकि आखिरी फैसला अरविंद केजरीवाल पर छोड़ा गया था। दिल्ली विधानसभा सत्र 26-27 सितंबर को बुलाया गया है। इस बात की पुष्टि दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय ने की है।
इससे पहले दिल्ली के नए सीएम के बारे में बात करते हुए आप नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वह मंत्रिपरिषद में से कोई होगा या विधायकों में से, लेकिन हम आपको बता देंगे। जहां तक मैं अरविंद केजरीवाल की राजनीति को समझता हूं। मुझे नहीं लगता कि यह सुनीता केजरीवाल होंगी, उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है।
सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा था कि “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सीएम की कुर्सी पर कौन बैठता है क्योंकि जनादेश अरविंद केजरीवाल के लिए था। जनता ने अरविंद केजरीवाल को चुना। उन्होंने कहा है कि वह सीएम की कुर्सी पर तब तक नहीं बैठेंगे, जब तक लोग दोबारा मुझे नहीं चुनते।
कुर्सी और अगले 5 सालों के लिए अरविंद केजरीवाल की ही है। चुनाव होने तक हममें से कोई कुर्सी पर बैठेगा, यह उसी तरह होगा जैसे भरत ने भगवान राम की अनुपस्थिति में शासन किया था। आज विधायकों से चर्चा होगी और उसमें नाम तय हो सकता है।”
मुख्यमंत्री के रूप में केजरीवाल के कार्यकाल
पहला कार्यकाल-28 दिसंबर 2013 से 14 फरवरी 2014
दूसरा कार्यकाल-14 फरवरी 2014 से 20 फरवरी 2020
तीसरा कार्यकाल-16 फरवरी 2015 से 17 सितंबर 2024