बहराइच। उप्र के बहराइच के हरदी इलाके के महराजगंज में बीते रविवार को दुर्गा मूर्ति विसर्जन जुलूस में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या के बाद नेपाल भागने की फिराक में रहे पांच आरोपितों की गुरुवार को नानपारा इलाके में पुलिस से मुठभेड़ हो गई।
इस दौरान हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपित रिंकू उर्फ सरफराज व तालिम उर्फ सब्बू पुलिस की गोली से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें सीएचसी नानपारा ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है।
महराजगंज में रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए पथराव के बाद अब्दुल हमीद की छत पर हरा झंडा उतारने गए युवक को घर में घसीटकर ले जाया गया था। बर्बरता कर उसे गोली मार दी गई थी, जिसके बाद हिंसा भड़क गई थी।
हत्या के मामले में पुलिस ने हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज निवासी अब्दुल हमीद, रिंकू उर्फ सरफाराज, तालिम उर्फ सब्बू, राजा उर्फ साहिर खान, रेहुआ मंसूर के ननकऊ व मारूफ अली समेत 10 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
घटना में शामिल एक आरोपित राजा उर्फ साहिर खान उर्फ दानिश को पुलिस ने मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बुधवार को अन्य पांच नामजद आरोपित की तलाश में थानाध्यक्ष कमलशंकर चतुर्वेदी पुलिस टीम के साथ आरोपितों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रहे थे।
इस दौरान कोतवाली नानपारा के हांडा बसहरी गांव स्थित नहर के पास गोलीकांड के मुख्य आरोपित रिंकू उर्फ सरफराज एवं तालिब उर्फ सब्बू समेत पांचों आरोपितों के मौजूद होने की सूचना पर एसओ ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर ली। अब्दुल हमीद, फहीम व अफजल को पकड़ लिया गया है।
पुलिस ने जब आरोपितों को सरेंडर करने के लिए कहा गया तो उन्होंने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में रिंकू उर्फ सरफराज व तालिब घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें सीएचसी नानपारा ले जाया गया। चिकित्सकों ने दोनो की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना को लेकर जिला अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जिले की पुलिस भी अलर्ट हो गई है। एसपी वृंदा शुक्ल ने पुलिस मुठभेड़ में सरफराज व तालिब के गोली लगने की पुष्टि की है।