नई दिल्ली। संसद में फलस्तीन के प्रति आस्था प्रदर्शित करने और इसके पहले अन्य मौकों पर भारत की जय नहीं बोलने के प्रकरण मामले को लेकर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भाजपा के साथ विभिन्न संगठनों के निशाने पर है।
शपथ लेते हुए ओवैसी ने संसद में बोला था ‘जय फलस्तीन’
ओवैसी ने संसद सदस्यता की शपथ लेते हुए जय फलस्तीन बोला था। इस मामले को लेकर जहां उनकी संसद सदस्यता को अयोग्य ठहराने को लेकर राष्ट्रपति से शिकायत की गई है। वहीं आज दोपहर ओवैसी के 34 अशोक रोड स्थित सरकारी आवास के बाहर बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन की घोषणा की है।
कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने किया बैरिकेडिंग
इसे लेकर दिल्ली पुलिस सचेत है। बैरिकेडिंग कर कार्यकर्ताओं को सरकारी आवास से पहले रोक दिया जाएगा। विहिप के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह देश को बांटने वाली खतरनाक प्रवृत्ति है, जिसके चलते ही देश का विभाजन हुआ था।
दु:खद यह कि ओवैसी सांसद हैं, जिनके लिए संविधान और देश सर्वोच्च होना चाहिए, लेकिन उनके लिए अपनी राजनीति ज्यादा महत्वपूर्ण है। यह देश बांटने वाली राजनीति अब स्वीकार्य नहीं है।