इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूच विद्रोहियों ने भीषण हमला किया है। अपने नेता नवाब बुग्ती की बरसी पर बलूच विद्रोहियों ने कम से कम 23 पंजाबियों को ट्रकों और बसों से उतारकर उन्हें भून डाला।
बताया जा रहा है कि बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के हथियारबंद सदस्यों ने इन गाड़ियों को रोका और उनके पहचान पत्र देखने के बाद पंजाबी मूल के लोगों को भून डाला। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए सभी लोग पंजाब प्रांत के थे। यह घटना मुसाखैल जिले में हुई है।
वहीं BLA ने एक बयान जारी करके दावा किया है कि मारे गए लोगों की संख्या 62 है। BLA ने बताया कि नागरिकों के कपड़े पहनकर जा रहे पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतारा गया है। बलूचों ने 10 गाड़ियों को आगे के हवाले कर दिया।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अशांत बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने बसों से यात्रियों को उतारकर और उनके पहचान पत्र देखने के बाद कम से कम 23 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। मीडिया में सोमवार को आयी खबरों के अनुसार, यह घटना बलूचिस्तान के मूसाखेल जिले में हुई।
‘डॉन’ अखबार की खबर के मुताबिक, मूसाखेल के सहायक आयुक्त नजीब ककार ने बताया कि हथियारबंद लोगों ने राराशम इलाके में एक अंतर-प्रांतीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया और बसों से यात्रियों को नीचे उतारा। मृतकों की पहचान पंजाब प्रांत के निवासियों के रूप में की गयी है।
BLA ने 62 सैनिकों को मारने का किया दावा
खबर के अनुसार, हथियारबंद लोगों ने 10 वाहनों को भी आग लगा दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया शुरू की गयी। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने आतंकवाद की इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने आतंकवाद के कायरतापूर्ण कृत्य में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं।
बुगती ने कहा कि आतंकवाद और उनके मददगार बच नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान सरकार आतंकवादियों को पकड़ लेगी। मूसाखेल में हमले से करीब चार महीने पहले पंजाब के लोगों को निशाना बनाते हुए ऐसा ही हमला किया गया था।
अप्रैल में नोश्की के समीप एक बस से नौ यात्रियों को उतारा गया था और बंदूकधारियों ने उनके पहचान पत्र देखने के बाद उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। वहीं BLA ने दावा किया है कि उसने अपने ऑपरेशन हेरोफ के तहत 62 पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों को मार दिया है। उसने बताया कि यह ऑपरेशन हेरोफ पूरे बलूचिस्तान में चलाया जा रहा है।
BLA ने कहा है कि ये मारे गए पाकिस्तानी सुरक्षार्मी आम नागरिकों के कपड़े में बस में यात्रा कर रहे थे और इसी वजह से उनकी पहचान करके मारा गया है। बलूचों ने एक रेलवे ब्रिज को भी उड़ा दिया है। बता दें कि बलूचों ने अपने नेता नवाब बुग्ती की याद में यह हमला किया है जिनकों तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने मिसाइल हमला करके मरवा दिया था।