बांदा से ज़फर अहमद की रिपोर्ट
बांदा। उप्र के बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कमासिन रोड कुचेंदु मोड के आगे बुधवार की शाम एक अज्ञात युवती का शव गेहूं के खेतों पर पड़ा मिला है। जैसे ही खेत मालिक आसाराम के बटाईदार ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर युवती की पहचान करवाने में जुट रही, वहीं सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची, और जांच पड़ताल किया।
बुधवार की रात्रि तक युवती की पहचान नहीं हो पाई, जिससे पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज मर्चरी हाउस भिजवा दिया गया है। शव को देखकर यह लग रहा है कि, युवती की हत्या करके शव को गेहूं के खेत में फेंका गया है। फिलहाल अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस के द्वारा इस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। आगे जो भी उचित विधिक कार्यवाई होगी वह की जाएगी।