बांदा से ज़फर अहमद की रिपोर्ट
बांदा। उप्र के जनपद बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र के अंतर्गत संचालित मोरम खदान फिर से इन दिनों सुर्खियो पर है, जहां एक ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक से दबकर मौत हो गई है।
घटना की जानकारी होने के बाद में पुलिस के द्वारा घायल चालक को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया।
बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र अंतर्गत मरौली खंड संख्या 5 मोरम खनन पट्टा जो कि अवैध खनन के सुर्खियों में हमेशा बनी रही है।
संबंधित मोरम खदान के संचालक संजीव गुप्ता अपनी रसूख के हनक के दम पर अवैध खनन के लिए जिले मे जाने और पहचाने जाते हैं,उसी खंड पर एक ट्रक चालक की ट्रक में दबकर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो जाती है।
फिलहाल घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने चालक अजमेर अली उर्फ सोनू को जो की कानपुर नगर का रहने वाला है घायल अवस्था में बांदा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।
पुलिस ने आगे की कार्यवाही करते हुए शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटना के सभी मूल्य तथ्यों पर जांच पड़ताल कर रही है।
घटना के संदर्भ में सीओ राजीव प्रताप सिंह के द्वारा बताया गया है कि चालक अपने ट्रक पर खिड़की पर बैठा था और खलासी गाड़ी चला रहा था जिसके वजह से गाड़ी से गिर जाने के कारण ट्रक का पहिया चालक पर चढ़ गया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक घटनाक्रम पर घटना के संदर्भ में परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज करने का दावा किया गया है।
लेकिन संबंधित घटना पर संचालित खदान में आने जाने वाले वाहनों के लिए रोड मैप के अनुसार ट्रैफिक संचालन किया जा रहा था या नहीं यह बहुत गंभीर विषय की बात है, कि जहां हजारों की तादाद पर ट्रैफिक का आवागमन होता है।
उसके आने जाने के लिए रोड मैप के अनुसार ही ट्रैफिक परिवहन करने की इजाजत दी जाती है। फिलहाल पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।