बांदा से ज़फर अहमद की रिपोर्ट
बांदा। यूपी के बांदा जिले में आज सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 12 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई। जिसमें आयुक्त अजीत कुमार और जिलाधिकारी जे.रीभा ने भी मुख्य रूप से हिस्सा लिया। इस मानव श्रृंखला में 17 हजार से ज्यादा स्कूली बच्चे शामिल हुए।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को देखते हुए यह मानव श्रृंखला बनाई गई। इस दौरान आए हुए लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम मानने की शपथ भी दिलाई गई। मानव श्रृंखला बनाए जाने का उद्देश्य सड़कों पर बढ़ रही दुर्घटनाओं को काम करना और सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में आम आदमी को जागरूक करना है।
जिससे दोनों दिन बढ़ती जा रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके। जिलाधिकारी जे. रीभा ने बताया कि महाराणा प्रताप चौक से लेकर पुलिस चौकी तक 17 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई गई। और सभी को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई गई है।
इसका उद्देश्य जनपद स्तर पर सड़क सुरक्षा के प्रचार प्रसार का है और सड़क सुरक्षा के नियमों का सभी लोग पालन करें। नियमों का जानकारी होने से जो दुर्घटनाएं सड़क पर हो जाती है वह कम हो सकें।