बाँदा से ज़फर अहमद की रिपोर्ट
बाँदा। संदिग्ध परिस्थिति मे ट्रेन से कटकर महिला व पुरुष की मौत। खुरहंड रेलवे कर्मचारियों ने पुलिस को दी सूचना।
रेलवे ट्रैक पर पुरुष व महिला का छत-विछत अवस्था में मिला शव। डॉग एस्कॉर्ट टीम के साथ पुलिस ने पहुंचकर शवों का पंचनामा भर भेजा पोस्टमार्टम के लिए।
जखनी गांव के बताए जा रहे हैं मृतक। पीएम हाउस से युवक ने बताया मृतक था दादा का लड़का। महिला व पुरुष दोनों थे शादीशुदा।
घटना के सभी बिंदुओं पर पुलिस कर रही है गहनता से जांच पड़ताल। सीओ नरैनी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया फॉरेंसिक जांच व वैज्ञानिक परीक्षण के बाद पुलिस पहुंचेगी फाइनल स्टेज पर।
पुलिस घटना के सभी एलिमेंट्स को जुटाकर जांच पड़ताल कर रही है । घटना गिरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरहण्ड रेलवे स्टेशन के पास की है।