बांदा से ज़फर अहमद की रिपोर्ट
बांदा। बिना मानक के चल रहे स्कूली वाहन अब बच्चों के लिए काल बन गए हैं। आज स्कूल से बच्चे छोड़ने जा रही वैन को डम्फर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुःखद हादसे में एक बच्ची ने मौके पर दम तोड़ दिया तो वहीं कई बच्चे घायल हुए हैं।
घटना उप्र के बांदा जनपद के पैलानी कस्बे के पैलानी डेरा से मरझा रोड की है जहाँ बच्चों से भरी वैन को डम्फर ने टक्कर मार दी, जिसमें एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं आधा दर्जन बच्चे घायल हुए हैं।
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं जिला अस्पताल में दो बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने काफ़ी हंगामा काटा। वहीं यह सवाल खड़ा होता है की परिवहन विभाग क्या कर रहा है, जनपद में धड़ल्ले से मानक विहीन वाहन चल रहे हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है ।