बरेली। धर्म परिवर्तन और दूसरे समुदाय के प्रेमी संग शादी करके होमगार्ड की बेटी बरेली लौट आई। हंगामे के बाद पुलिस युवती को अपने साथ ले गई। कोर्ट के गेट पर युवती के परिजनों के साथ पहुंचे संगठन के लोगों ने हंगामा भी किया। छात्रा प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी है। उसने हाईकोर्ट का स्टे भी दिखाया है।
दरअसल, बरेली के भोजीपुरा थाना इलाके से 13 जुलाई को होमगार्ड की बेटी लापता हुई थी। इसे लेकर कई दिनों से माहौल गरमाया हुआ है। इस मामले में दरोगा रिंकू कुमार को निलंबित किया जा चुका है। पुलिस ने वकील शाहिद के जरिए छात्रा को मंगलवार को बरेली बुलाया। बुधवार को वकील ने छात्रा को पुलिस के सुपुर्द किया।
छात्रा ने कोर्ट में दिए अपने बयान में साफ कहा कि वह प्रेमी के साथ ही रहेगी। कचहरी से बाहर निकलते ही छात्रा के साथ खींचतान हुई। इस पर भोजीपुरा एसओ भी छात्रा को छोड़कर चले गए। भीड़ के बीच फंसे वकील ने आईजी को कॉल की तो पीआरओ से बात हुई।
उनके कहने पर कोतवाली पुलिस फिर मौके पर पहुंची और छात्रा को साथ ले गई। अधिवक्ता अब्दुल शाहिद ने बुधवार शाम को एसएसपी से मिलकर युवती की सुरक्षा की मांग की है।
छात्रा बोली- बालिग हूं, सब मर्जी से किया
छात्रा ने बताया कि उसकी उम्र 21 साल से ज्यादा है। वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई थी। धर्म परिवर्तन कर प्रेमी से शादी कर ली है। वह उसी के साथ रहेगी और उसे परिवार से जान का खतरा है। पुलिस की जांच में पता लगा कि छात्रा दिल्ली के रास्ते कर्नाटक पहुंची थी। वहां उसने धर्म परिवर्तन कर शादी कर ली। छात्रा बीएससी की पढ़ाई कर रही है, वहीं दूसरे समुदाय का प्रेमी हाईस्कूल तक पढ़ा है।
छात्रा को शरण देने वालों पर रिपोर्ट
होमगार्ड की बेटी को अगवा करने वाले आरोपी को घर में शरण देने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। घटना की विवेचना सीओ हाईवे को सौंपी गई है।