Bareilly News: बिना शादी युवक के साथ रह रही युवती ने फंदा लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें

3 Min Read
Bareilly News: बिना शादी युवक के साथ रह रही युवती ने फंदा लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें

बरेली के किला थाना क्षेत्र में छावनी में कालीधाम मंदिर के पास दो माह से आलोक मिश्रा नाम के युवक के साथ सहमति संबंध (लिव-इन रिलेशन) में रह रही पूजा मिश्रा (28) ने बुधवार को फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस को मौके से मिले सुसाइड नोट में पूजा ने आलोक मिश्रा को अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस आलोक की तलाश कर रही है।

किला पुलिस के मुताबिक छावनी में कालीधाम मंदिर के पास पूजा मिश्रा और आलोक मिश्रा रमेश चंद्र के मकान की तीसरी मंजिल पर किराये पर रह रहे थे। बुधवार शाम को करीब साढ़े चार बजे रमेश के परिवार से एक बच्चा पूजा को चाय देने गया तो कमरे में उसका शव फंदे से लटका हुआ था। इसकी सूचना पाकर एएसपी सोनाली मिश्रा और किला इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। 

किला इंस्पेक्टर सुभाष कुमार ने बताया कि महिला दिल्ली की रहने वाली थी और शादीशुदा थी। सुसाइड नोट में महिला ने अपनी मौत का जिम्मेदार आलोक को बताया है। पूजा के दिल्ली के पते की जानकारी कर परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

सुसाइड नोट में लिखा ये 
पुलिस के मुताबिक आलोक पहले ऑटो चलाता था। उसकी किस्त जमा न होने की वजह से कंपनी ऑटो रिकवर कर ले गई। इसके बाद वह दूसरा काम करने लगा। सुसाइड नोट में पूजा ने लिखा है कि आलोक उस पर शक करता था और उसका उत्पीड़न भी करता था। इसमें उसके पति का कोई दोष नहीं है। आलोक की घटनास्थल से एक भी आईडी पुलिस को नहीं मिली। 

आलोक ने खुद को पीलीभीत का बताया था
मकान मालिक रमेश ने पुलिस से कहा कि आलोक ने खुद को पीलीभीत का रहने वाला बताया था। पुलिस के मुताबिक पूजा के कमरे में खाना बना हुआ मिला है। उसमें से थोड़ा सा खाना खाया गया है और बाकी वैसे ही रखा हुआ था। आलोक सुबह से कमरे पर नहीं आया था और न किसी ने उसे देखा। इसे लेकर आशंका है कि खाना खाने के दौरान विवाद हुआ होगा और आलोक चला गया होगा। इसके बाद पूजा ने आत्महत्या की।

एएसपी सोनाली मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला दिल्ली की रहने वाली है और उसका सुसाइड नोट मिला है। महिला के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version