Moradabad: गाली देने के विरोध पर दो भाइयों पर हमला, पगड़ी खींची और घर ले गया आरोपी, पिछले साल हुआ था विवाद

2 Min Read
Moradabad: गाली देने के विरोध पर दो भाइयों पर हमला, पगड़ी खींची और घर ले गया आरोपी, पिछले साल हुआ था विवाद

कटघर के होली का मैदान मोहल्ले में दिवाली वाली रात गाली गलौज का विरोध करने पर पड़ोसी ने दो भाइयों पर हमला कर दिया। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने दोनों भाइयों की पगड़ी खींच ली और अपने घर में ले गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी का दरवाजा खुलवाकर पगड़ी बरामद कर पीड़ित को दी।

पुलिस ने आरोपी मनोज वर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। होली का मैदान ग्रीन फील्ड स्कूल वाली गली निवासी कंवल जीत सिंह वह प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने कटघर थाने में दर्ज कराए केस में बताया कि वह दिवाली वाली रात करीब साढ़े नौ बजे अपने बच्चों के साथ घर के बाहर खड़ा था।

इसी दौरान वहां पड़ोसी मनोज वर्मा आ गया और उसने नशे की हालत में उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा। कंवल जीत के भाई भवप्रीत ने समझाने की कोशिश की तो उसकी पगड़ी खींच कर जमीन पर फेंक दी।

आरोप है कि उसने पगड़ी का अपमान किया है। इसके बाद आरोपी ने कंवल जीत के सिर से भी पगड़ी खींच ली और अपने घर में ले गया। धमकी देकर गया कि वह तमंचा लेने जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मनोज के मकान का दरवाजा खुलवाकर उसकी पगड़ी बरामद की।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version