बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के भौना फॉर्म निवासी किसान गुरनाम सिंह का शुक्रवार रात 11 बजे करीब गांव के ही निवासी जैश मोहम्मद से मामूली विवाद हो गया। जैश मोहम्मद ने तमंचा निकालकर गुरनाम पर गोली चला दी, जो उनके पेट में जा लगी। परिवार के लोगों ने गुरनाम को अस्पताल में भर्ती करवाया और पुलिस को सूचना दी। वारदात के बाद आरोपी भाग गया।
पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने शनिवार सुबह भौना फॉर्म के पास बाइक से जा रहे जैश मोहम्मद को रोका तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली जैश मोहम्मद के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा और बाइक भी बरामद की गई है।

