बरेली में बवाल के बाद सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार दोपहर से इंटरनेट सेवा बंद होने के बाद ऑनलाइन कारोबार ठप हो गया। मोबाइल फोन व इंटरनेट बैंकिंग, बिजली बिल, रेलवे टिकट बुकिंग जैसी एप से संचालित ऑनलाइन सरकारी सेवाएं प्रभावित होने से लोगों ने परेशानी का सामना किया।
दुकानों पर ऑनलाइन लेनदेन प्रभावित होने से कैश काउंटर पर ग्राहकों को काफी परेशानी रही। एप से लेकर डिजिटल दुनिया के सभी कारोबार ठप रहे तो लोग मोबाइल में सिर्फ सिग्नल देखते रहे। होटल-रेस्टोरेंट संचालक, फूड डिलीवरी पार्टनर भी फूड ऑर्डर का इंतजार करते रहे। इनकी बिक्री 95 फीसदी प्रभावित हुई। जहां डिजिटल पेमेंट की सुविधा थी वहां ग्राहकों को लौटना पड़ा। इंटरनेट सेवा बंद होने का प्रभाव ट्रांसपोर्ट पर भी पड़ा। ई-वे बिल जेनरेट नहीं होने से ट्रकों को लोड नहीं हुए।
जिले में करीब पांच सौ से ज्यादा ट्रकों की आवाजाही ठप हो गई। श्यामगंज, कुतुबखाना, कोहाड़ापीर, बड़ा बाजार समेत शहर के सभी प्रमुख बाजार के कारोबारियों को खासी दिक्कत हुई। रेलवे और बस से बरेली आने वाले लोग जिनके पास कैश नहीं था, उन्हें पैदल सफर करना पड़ा। खानपान, जरूरत की सामग्री की खरीद भी नहीं कर सके।

