पाकिस्तान पर हमले से पहले भारत ने नहीं चलने दिया पाक का इस्लामिक एजेंडा, OIC के बयान को बेतुका बता किया खारिज

2 Min Read
पाकिस्तान पर हमले से पहले भारत ने नहीं चलने दिया पाक का इस्लामिक एजेंडा, OIC के बयान को बेतुका बता कि

नई दिल्लीः भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने से पहले मंगलवार को इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के संयुक्त बयान को दृढ़ता से खारिज कर दिया। बता दें कि ओआईसी ने पहलगाम आतंकी हमले के सीमा पार संबंधों को मानने से इनकार कर दिया था। भारत ने कहा कि ओआईसी ने ऐसा पाकिस्तान के कहने पर किया। भारत निजी मामलों में ओआईसी के हस्तक्षेप को पूरी तरह खारिज करता है। भारत ने इसके बाद मंगलवार की रात पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त हमला कर दिया।

भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के सीमा पार संबंधों को मानने से इनकार करने के लिए मंगलवार को इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की तीखी आलोचना की। भारत ने पहलगाम के भयावह आतंकवादी हमले पर ओआईसी के बयान को ‘‘बेतुका’’ बताया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि ओआईसी ने यह बयान पाकिस्तान के कहने पर जारी किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के इशारे पर ओआईसी का जारी बयान बेतुका है, जिसमें पहलगाम आतंकवादी हमले और उसके सीमापार संबंधों के तथ्यों को मानने से इनकार किया गया।’’

भारत ने कहा पाकिस्तान चल रहा नापाक चाल

उन्होंने कहा, ‘‘लंबे समय से सीमा पार आतंकवाद में लिप्त पाकिस्तान द्वारा यह ओआईसी समूह को गुमराह करने और अपने स्वार्थ के लिए बयान जारी कराने की एक और चाल है।’’ जायसवाल ने कहा, ‘‘हम भारत के आंतरिक मामलों में ओआईसी के हस्तक्षेप को खारिज करते हैं।’’ ओआईसी ने अपने बयान में ‘‘दक्षिण एशियाई क्षेत्र में बिगड़ते सुरक्षा हालात पर गहरी चिंता व्यक्त की तथा संयम बरतने एवं भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल बातचीत बहाल करने का आह्वान किया।’’ ओआईसी ने दोनों पक्षों के बीच मतभेदों को ‘‘अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुसार शांतिपूर्ण तरीकों से’’ सुलझाने का आह्वान किया।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version