Shahjahanpur News: बरात से वापस आते समय पेड़ से टकराई नैनो कार, दो चचेरे भाइयों की मौत, चार लोग घायल

1 Min Read
Shahjahanpur News: बरात से वापस आते समय पेड़ से टकराई नैनो कार, दो चचेरे भाइयों की मौत, चार लोग घायल

बरात से वापस आते समय शाहजहांपुर-पलिया हाईवे पर पुवायां थाना क्षेत्र में सुखबीर एग्रो एनर्जी के पास नैनो कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया।

पुवायां थाना क्षेत्र के गांव धारा निवासी 52 वर्षीय ओमप्रकाश नैनो कार लेकर गांव के ही 55 वर्षीय रक्षपाल, अंगने, नीलू, विनोद के 18 वर्षीय पुत्र अमन, देवशरण के 13 वर्षीय पुत्र हिमांशु के साथ खुटार के गांव खंडसार बरात में गए थे। मंगलवार रात 11 बजे वापस घर आते समय शाहजहांपुर पलिया हाईवे पर गांव इनायतपुर के पास सुखबीर एग्रो के किनारे कार पेड़ से टकरा गई।

हादसे में ओमप्रकाश और रक्षपाल की मौत हो गई। दोनों चचेरे भाई थे। अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंचे और सभी को पुवायां सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से अंगने, हिमांशु और नीलू को रेफर कर दिया गया। अंगने को परिजन बरेली ले गए हैं और हिमांशु, नीलू का शाहजहांपुर में इलाज चल रहा है। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version